ग़ाज़ीपुरधर्म

श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजनः 13 मार्च को जलभरी और 21 को होगा भव्य भंडारा

गाजीपुर। जमानिया तहसील के दिल्ला चवर में श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन श्री 1008 महंत राघव दास जी महराज के तत्वाधान में आरम्भ हो चुका है। हरीकीर्तन का कार्यक्रम चल रहा है। यह जानकारी कार्यक्रम अध्यक्ष रमदिलास, कोषाध्यक्ष विरंजन सिंह और ग्राम प्रधान गुड्डू यादव ने संयुक्त रूप से दी है। उन्होंने बताया कि यज्ञ स्थल पर लगातार हरीकिर्तन का आयोजन चल रहा है। 13 मार्च भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद प्रतिदिन रामलीला, रासलीला के साथ ही संतों द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा। मथुरा, काशी, अयोध्या और वृंदावन के संत प्रवचन करेंगे। कार्यक्रम के समापन पर 21 मार्च को भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अपील किया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होते हुए प्रवचन का रसपान करते हुए प्रसाद ग्रहण करें।