अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा की बैठक सम्पन्न, होली मिलन समारोह की तैयारी पर चर्चा

नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर दी शुभकामनाएं

गाजीपुर। श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा ददरी घाट, गाजीपुर की कार्यकारिणी एवं आम सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज श्री चित्रगुप्त मंदिर, ददरी घाट गाजीपुर के परिसर में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष आनंद शंकर श्रीवास्तव ने किया जिसमें समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।बैठक में आगामी मार्च माह में आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि होली पर्व के पश्चात आने वाले शनिवार(7 मार्च) को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए संस्था के मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव को अधिकृत किया गया।
इस अवसर पर बैठक में समाज के गौरव नितिन नवीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर भारतीय जनता पार्टी के संगठन एवं कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। साथ ही यह आशा व्यक्त की गई कि पार्टी के कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करते हुए उन्हें बिना किसी दबाव के कार्य करने का अवसर प्रदान करेंगे, जिससे उनकी योग्यता एवं क्षमता का लाभ देश को मिल सके।होली मिलन समारोह को और अधिक भव्य एवं यादगार बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम के दौरान कवि सम्मेलन कार्यक्रम के आयोजन पर भी सहमति बनी। समारोह में मुख्य अतिथि आमंत्रण, कार्यक्रम संचालन एवं अन्य सभी औपचारिकताओं की जिम्मेदारी भी संस्था के मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और समाज के हित में मिल-जुलकर कार्य करने के संकल्प के साथ समाप्त हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से नीरज श्रीवास्तव ,अजय श्रीवास्तव, शिवशंकर सिन्हा, संदीप श्रीवास्तव ,
विभोर टिल्लू, प्रमोद सिन्हा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सुशील वर्मा, रवि श्रीवास्तव ,संजीव श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, मुनीद्र श्रीवास्तव ,भूपेंद्र, भोला, अभिषेक श्रीवास्तव, क्षितिज श्रीवास्तव ,रितु श्रीवास्तव ,सुनील दत्त श्रीवास्तव ,अम्बरीष श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।