
गाजीपुर। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे जिले में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार को सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। नंदलाल के जन्मोत्सव को लेकर जगह-जगह सुंदर झांकियों, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिरों को रंग-बिरंगी झालरों और रोशनी से सजाया गया। देर रात बारह बजे जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हुआ, पूरे वातावरण में ” श्रीकृष्ण कन्हैया लाल की जय” के जयकारे गूंज उठे।महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर दिनभर भगवान की पूजा-अर्चना की। जगह-जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिता और झांकियों ने कार्यक्रम का आकर्षण और बढ़ा दिया। बच्चों ने नन्हे कान्हा और राधा बनकर भक्तों का मन मोह लिया।जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपरा से सराबोर जन्माष्टमी ने पूरे गाजीपुर को कृष्णमय बना दिया।