अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

शॉर्ट सर्किट से झोपड़ियों में लगी आग, हजारों का नुकसान

भांवरकोल( गाजीपुर ) थाना क्षेत्र के खैराबारी गांव में अपराहन शार्ट सर्किट से हुई अगलगी की घटना में दो रिहायशी झोपड़ियां में रखा हजारों का सामान जलकर खाक हो गया । ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि गांव निवासी शिवशंकर पांन्डेय के दरवाजे पर अपराह लगभग 2 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से दरवाजे पर रखा चारपाईयां चौकी, बिस्तर, बिजली पंखे आदि जलकर खाक हो गया। घटना के समय लोग खेतों में काम पर गए थे। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।