अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

शिक्षार्थियों को वितरण किए गए टैबलेट और मोबाइल फोन

गाजीपुर । उत्तर प्रदेश राजर्षी टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र (088) राजकीय महिला पीजी कॉलेज, गाजीपुर के शिक्षार्थियों को शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद डिजिटल सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट और मोबाइल फोन वितरित किया गया । कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित नायब तहसीलदार सदर राहुल सिंह ने शिक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का सकारात्मक रूप से उपयोग करने तथा मुक्त शिक्षा ऑनलाइन शिक्षा तथा एनी टाइम शिक्षा की संकल्पना को साकार करने का आह्वान किया। इस अवसर पर किरण यादव, चंदा सिंह, पूजा मिश्रा, अंकिता गौतम, पूनम सिंह, शबनम खातून, प्रतीक्षा पांडे, भूपेश सिंह आदि शिक्षार्थी उपस्थित रहे तथा इन्होंने अध्ययन केंद्र एवं मुक्त विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को डिवाइस देने की सरकार की योजना की प्रशंसा की। मोबाइल वितरण कार्यक्रम का संयोजन अध्ययन केंद्र प्रभारी डॉ शिवकुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ विकास सिंह, प्रोफेसर उमाशंकर प्रसाद, डॉ आनंद कुमार चौधरी, श्री राम कुशवाहा आदि प्राध्यापक एवं कर्मचारियों तथा अध्ययन केंद्र के शिक्षार्थी उपस्थित रहे।