अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व कैबिनेट मंत्री

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद अष्ट शहीद इंटर कॉलेज के सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री व वाराणसी स्नातक खण्ड से प्रत्याशी चौधरी दिनेश चंद्र राय ने बताया कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सुबह 10 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व सांसद भरत सिंह, वीरेंद्र सिंह मस्त, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार मिश्र आदि मौजूद रहेंगे। श्री दिनेश चंद्र राय ने कहा कि गुरुजनों को परमात्मा से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक मोमबत्ती की तरह स्वयं को गलाकर पूरी दुनिया को रोशन करने का काम करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का अगुवा होता है। वह देश के नवनिर्माण और सभ्य समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। वह हमारे भविष्य को आकार देने के साथ साथ श्रेष्ठ से श्रेष्ठ करने की प्रेरणा देता है। ऐसे कार्यक्रम शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होते हैं, जो समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा।