अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

शाह फैज पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

देशभक्ति के नारों और सांस्कृतिक रंगों से गूंजा शाह फैज पब्लिक स्कूल

79वें स्वतंत्रता दिवस पर उमड़ी देशभक्ति की लहर, शाह फैज स्कूल में हुआ भव्य आयोजन

ध्वजारोहण से लेकर झांकी तक… शाह फैज स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का अनोखा जश्न

गाजीपुर। शाह फैज पब्लिक स्कूल, गाजीपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम और देशभक्ति के उमंग के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत में विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अदहमी ने सीनियर बिल्डिंग, निदेशिका डॉ. मीना अदहमी ने प्राइमरी बिल्डिंग तथा प्रधानाचार्य इकरामुल हक ने प्री-प्राइमरी बिल्डिंग में ध्वजारोहण किया।राष्ट्रगान और झंडा गान के बाद बच्चों ने उत्साहपूर्वक देशभक्ति के नारों से पूरे वातावरण को जोश और उमंग से भर दिया। निदेशक डॉ. नदीम अदहमी ने विद्यार्थियों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने की शपथ दिलाई। स्काउट एवं गाइड दल ने मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी।स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ विद्यालय में जन्माष्टमी की झांकी भी प्रस्तुत की गई, जिसने कार्यक्रम में धार्मिक और सांस्कृतिक रंग भर दिए। वाइस कैप्टन पल्लवी राय ने अपने संबोधन में आजादी के महत्व और देश के प्रति जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर नए सत्र के पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई। कैप्टन के रूप में नैन्सी श्रीवास्तव और वाइस कैप्टन के रूप में आदित्य कुमार सिंह एवं उमैमा तनवीर को शपथ दिलाई गई। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 14 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में निदेशक डॉ. नदीम अदहमी, निदेशिका डॉ. मीना अदहमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक, उप-प्रधानाचार्य हनीफ अहमद सिद्दीकी, प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती माधुरी पांडे, प्री-प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती प्रियंका सिंह सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और कर्मचारी उपस्थित रहे।समारोह का समापन राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के साथ हुआ, जिसके बाद सभी को मिष्ठान वितरित किया गया और सभी खुशी-खुशी घर लौटे।