अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

शाह फैज़ विद्यालय में सरदार पटेल जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

निदेशक डॉ. नदीम अधमी ने दिलाई देश की अखंडता बनाए रखने की शपथ

कार्यक्रम में सरदार पटेल के योगदान को किया गया नमन

विद्यार्थियों में जागी राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना

गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।इस मौके पर विद्यालय परिवार ने सरदार पटेल के देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा में अमूल्य योगदान को याद किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अधमी ने प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलवाई।कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द की भावना को प्रबल करने का संदेश दिया गया।