अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने लखनऊ में चमकाया नाम, 9 गोल्ड व 2 सिल्वर मेडल किए अपने नाम

🏆 गाजीपुर की बेटियों का परचम—किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में शाह फ़ैज़ स्कूल ने झटके 9 गोल्ड व 2 सिल्वर

✨ शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल की छात्राओं का जलवा, अस्मिता खेलो इंडिया में 11 मेडल जीतकर गाजीपुर को किया गौरवान्वित

गाजीपुर। शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल, गाजीपुर की छात्राओं ने लखनऊ में आयोजित ‘अस्मिता खेलो इंडिया किकबॉक्सिंग लीग चैंपियनशिप 2025’ में शानदार प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया। कोच देवेन्द्र प्रजापति, टीम मैनेजर आमना ओबैद और जूनियर कोच प्रियांशु राय के मार्गदर्शन में छात्राओं ने 9 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल अपने नाम किए।गोल्ड मेडल जीतने वालों में कीर्ति कौर, तेजस्विनी सिंह, खुशी, अंजली यादव, रिद्धि गुप्ता, शिल्पा यादव, उषमा यादव, प्रज्ञा राय और साक्षी कुमारी शामिल रहीं। वहीं अर्पिता कुमारी और अनुषा यादव ने सिल्वर मेडल हासिल किया।विद्यालय प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर छात्राओं का सम्मान किया। निदेशक डॉ. नदीम अदहमी और निदेशिका डॉ. मीना अदहमी ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यालय और जनपद के लिए गर्व की बात है। उन्होंने छात्राओं को भविष्य में और ऊँचाइयाँ हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।