अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

शहर की सड़कों की बदहाली को लेकर शम्मी सिंह फिर शुरू करेंगे आंदोलन

 

ग़ाज़ीपुर। सीवर के कार्यों में व्याप्त व्यापक भ्रष्टाचार, जल निगम व नमामि गंगे द्वारा कार्यों में लापरवाही के चलते नगरपालिका क्षेत्र की सभी सड़कें गड्ढे में तब्दील हो चुकी है, जिसके चलते आम जनमानस, स्कूली बच्चों व बीमार लोगों का हॉस्पिटल, जिला मुख्यालय तथा बच्चों का समय से स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया है । नगर क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से व्यापार भी ठप हो गया है। बार-बार कार्यदाई संस्थाओं को चेतावनी देने के बाद भी उनके कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं हुआ तथा पिछले 5 वर्षो से इन्हीं सबके चलते पूरा शहर गड्ढे में तब्दील हो चुका है । प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में नगरी क्षेत्र में खराब पडी सड़कों व गालियों की दुर्दशा से मुक्ति को लेकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत 11 नवंबर से किया जाएगा । नगरी क्षेत्र में रहने वाले 10000 लोगों से हस्ताक्षर कराकर जिलाधिकारी  को ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा नगर के जर्जर हालत के जिम्मेदार कार्यदाई संस्थाओं को ब्लैकलिस्टेड करने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ साथ कार्यदाई संस्थाओं द्वारा कराये गये कार्यो की प्रशासनिक जांच की मांग की जाएगी।