शम्मी सिंह के अभियान को मिला बड़ा समर्थन, 10,000 लोगों ने दर्ज कराया विरोध

ग़ाज़ीपुर। प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह ‘शम्मी’ के नेतृत्व में चल रहे हस्ताक्षर अभियान में 10000 लोगों ने हस्ताक्षर करके अपना विरोध जताया तथा जल्द सड़कों के निर्माण की मांग की।लोगों ने टाउन हॉल पर चल रहे अभियान के आखिरी दिन कहा कि शहर की ऐसी हालत पहले कभी नहीं थी। लोगों ने कार्यदायी संस्था को इसका जिम्मेदार मानते हुए कार्यवाही की मांग की है।वरिष्ठ नागरिक होने कहा कि संविधान में स्वच्छ रोड, साफ पानी, अच्छा वातावरण हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है, परंतु कार्यदायी संस्थाओं ने पिछले 7 साल में गाजीपुर में रहने वाले नागरिकों को संविधान से प्राप्त मौलिक अधिकारों से भी वंचित रखा है। अभियान के आखिरी दिन आयोजक शम्मी सिंह ने कहा कि यह अभियान सड़क निर्माण से संबंधित विभागों को जगाने के लिए था, जिसमें प्रमुख रूप से नगर पालिका, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, सीवर निर्माण की कार्यदायी संस्था शामिल है। उन्होंने कहा कि यह सभी विभाग पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तथा कमीशनखोरी के चक्कर में शहर की सड़कों का यह हाल हुआ है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारियों ने कार्य शुरू करने के लिए एक महीने में कार्य योजना बनाकर काम शुरू करने का आश्वासन दिया है। अगर एक महीने में कार्य नहीं शुरू हुआ तो सभी लोग अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।अंत में सभी हस्ताक्षर करने वालों का उन्होंने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अरशद, वसीम, मनीष पांडेय, सूर्यकांत, गुड्डू, शिरीष, शुभम वर्मा, कमलेश कुशवाहा, संतोष कुशवाहा,बिलाल आदि लोग मौजूद रहे।