अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

शत-प्रतिशत प्रपत्र वितरण व डिजिटाइजेशन: गाजीपुर में तीन बीएलओ को डीएम ने किया सम्मानित

गाजीपुर। विशेष  प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र-378 मोहम्मदाबाद के तीन बी एल ओ को अपने बूथ के  मतदाताओं को शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरित कर समयबद्ध तरीके से प्रपत्र संकलन करने तथा प्रपत्र को पूर्णतः डिजिटाइज करने पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उनकी सराहना करते हुए  अंगवस्त्र  एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।   जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष मे  प्राथमिक विद्यालय शेरपुर खुर्द के बूथ संख्या-338 के बी0 एल0 ओ0 पंकज कुमार राय (शिक्षा मित्र), प्रा0 विद्यालय रसूलपुर के बूथ संख्या-298 की बी0 एल0 ओ0  सीमा यादव (शिक्षा मित्र),  प्राथमिक विद्यालय कठार के बूथ संख्या-323 की बी0एल0ओ0 विनीता राय  (आँगनबाड़ी) द्वारा अपने बूथ के  मतदाताओं को शत -प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरित कर समयबद्ध तरीके से प्रपत्र एकत्रित करने तथा उन्हें प्रपत्र को पूर्णतः डिजिटाइजेशन कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। उनके इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए जिलाधिकारी  ने उन्हें अंग वशत्रम एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद मे एस आई आर की प्रकिया चल रही है जनपद मे 29.50 लाख मतदाता है जो ड्राफ्ट एलेक्टोरोल मे पब्लिश किये गये थे जिसमे से 11.50 लाख मतदाताओ का एस आई आर प्रक्रिया मे गणना प्रपत्र डिजिटाईजेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। बताया है कि जनपद मे एस आई आर पक्रिया मे लगे बी0 एल0 ओ द्वारा बेहतर कार्य किये जा रहे। अच्छे कार्य करने वाले बी एल ओ को सम्मानित भी किया जा रहा है, यदि कही पर किसी बी एल ओ को कोई समस्या आ रही है तो उसके लिए सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, ए ई आर ओ, सुपरवाइजरों को सख्त निर्देश दिये गये है कि वे बी एल ओ को सपोर्ट करे, यदि कोई टेक्निकल समस्या आर रही है तो अतिरिक्त अध्यापकों एवं पंचायत सहायको की मदद लेकर कार्य पूर्ण कराये तथा बी एल ओ को जितना हो सके सपोर्ट करे, क्यों कि यह लोक तंत्र को मजबूत करने के लिए पूरे जनपद का काम है। उन्होने  निर्देश दिए कि विशेष प्रगाऊ पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े सभी बीएलओ एवं संबंधित कार्मिक आपसी समन्वय के साथ मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त कर निर्धारित समय सीमा में उनका शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0 रा0) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देवी प्रसाद सिंह उपस्थित थें।