अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

वेलफेयर क्लब: जनपद स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता सम्पन्न

 

गाज़ीपुर। वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में 29वीं जनपद स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन केजीएन पब्लिक स्कूल तुलसीसागर में किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 4 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।क्लब के संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में जनपद के 21 विद्यालयों से कुल 196 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता को दो वर्गोंकनिष्ठ एवं वरिष्ठ में विभाजित किया गया था। मूल्यांकन हेतु तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल का गठन किया गया था। प्रतियोगिता परिणाम मौके पर ही जनपद गवर्नर पवन पांडेय तथा पर्यावरण प्रभारी प्रतीक यादव ने घोषित किया।निर्णायक मंडल के अनुसार कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर अनुष्का कुशवाहा, यू.एस. पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान पर आराध्या गुप्ता, मोर्टियर स्कूल जंगीपुर,
तृतीय स्थान पर आराध्या राज, गौरीशंकर पब्लिक स्कूल एवं रोली शर्मा, सन्त कबीर पब्लिक स्कूल संयुक्त रूप से रही।सान्त्वना पुरस्कार के लिए ख़दीजा फातमा एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, वैष्णवी जायसवाल मोर्टियर स्कूल जंगीपुर एवं सगुन गुप्ता सेंट जॉन्स स्कूल का चयन किया गया
ज्येष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर रागिनी गुप्ता, मोर्टियर स्कूल जंगीपुर एवं सोनी कुमारी, आदर्श शंकर इण्टर कॉलेज हेतिमपुर संयुक्त रूप से रही। द्वितीय स्थान पर महिमा पांडेय, डालिम्स सनबीम स्कूल, तृतीय स्थान पर रागिनी कुशवाहा, मोर्टियर पब्लिक स्कूल रही।सान्त्वना पुरस्कार के लिए सना राधिका देवी मेमोरियल, गोराबाजार एवं प्रीति खरवार एस.एम.एन. इंटर कॉलेज, फखनपुरा का चयन किया गया।क्लब पदाधिकारी अजय यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को आगामी वार्षिक समारोह 29वां वेलफेयर उत्सव में पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।निर्णायक मंडल में नूर आफसा परवीन, शिवांगिनी कश्यप और प्रीति दुबे शामिल रहीं। इन्हें क्लब परीक्षा विभाग सचिव सत्यदेव दुबे ने स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर क्लब से जुड़े पदाधिकारी एवं समाजसेवी मनोज गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, पवन पांडेय, चन्दन कुमार, अभिषेक प्रजापति, रामनाथ कुशवाहा, मंगल यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।