अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने अपने जन्मदिन पर चूड़ा-दही का कराया भोज

भांवरकोल (गाजीपुर) ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना की ओर से गुरुवार को विकासखंड मुख्यालय परिसर में आगामी मकर संक्रांति के दृष्टिगत स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर सनातन परंपरा के प्रथम पावन पर्व मकर संक्रांति के पूर्व चूड़ा दही भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ब्लॉक परिसर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा समीपवर्ती जिलों से आए हुए लोगों से खचाखच भरा था ।आगंतुक अपनी इच्छा अनुसार चूड़ा दही , तिलकुट अथवा काफी आदि का भरपेट भोजन कर खूब आनंद लिया। यही दिन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना का जन्मदिन होने के कारण उनको जन्मदिन की बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ था। पूरे दिन आनंद राय मुन्ना लोगों के स्वागत एवं आवभगत में लगे रहे। इस आयोजित चूड़ा दही भोज में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त , खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव ,सहायक विकास अधिकारी पंचायत नर्वदेश्वर त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता कन्हैयालाल मौर्य के अलावा विजय शंकर राय, वीरेंद्र राय, सतीश राय, रविकांत उपाध्याय, आकाश राय, दुर्गा प्रसाद राय, नीरज राय, सुधांशु राय ,शुपतिनाथ दूबे नागा, ओमप्रकाश गुड्डू ,कमलेश यादव आदि शामिल रहे।