अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

विद्युत स्पर्श घात से युवक की मौत

 

मुहम्मदाबाद  (गाज़ीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम गौसपुर में अपने बहन के घर आए हुए भाई की विद्युत स्पर्श घात के कारण मौत हो गई। बताते चलें की बहन को बचाने में भाई करंट की जद में आ गया जिससे उसकी मौत हुई। अपने भाई के मृत्यु की सूचना पाकर उसके बहन की भी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्राम सभा रामपुर, पोस्ट मुबारकपुर थाना करीमुद्दीनपुर निवासी श्रीनिवास यादव पुत्र अमिर चंद यादव उम्र लगभग( 32 )वर्ष अपने बहन के पास गौसपुर आया था। विगत दिनों छठ पर्व के अंतर्गत वह वहां रह रहा था ।आज दिनांक 7 नवंबर की सुबह लगभग 6 बजे मृतक की बहन सुनीता जानवरों की देखभाल करने के लिए गौशाला में गई। गौशाला में विद्युत का खंभा था। जिसमें किसी कारणवश विद्युत धारा दौड़ रही थी ।अचानक सुनीता उस खंभे से चिपक गई और विद्युत धारा उसके भीतर दौड़ने लगी ।इस पर वो जोर जोर से चिल्लाई। उसकी आवाज सुनकर उसका भाई श्रीनिवास यादव तुरंत दौड़कर गौशाला में पहुंचा। उसने अपनी बहन को खींचकर किसी तरह बचाया ।लेकिन उसको बचाने के चक्कर में ही वह खंबे से चिपक गया । बहन चिल्लाती रही लेकिन कोई समय पर नहीं पहुंच पाया। जिससे करंट की जद में आने की वजह से श्रीनिवास की मौके पर मौत हो गई ।इस संबंध में श्रीनिवास के चाचा हृदय नारायण पुत्र सीताराम ने कोतवाली मुहम्मदाबाद को सूचित किया ।सूचना पाकर क्षेत्र के उपनिरीक्षक दयाराम मौर्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । घटना का मुआयना करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल था।