खेल जगतग़ाज़ीपुर

विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

गाजीपुर : वेलफेयर क्लब के तत्वाधान में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व० जवाहरलाल नेहरु के जयंती के अवसर पर बाल दिवस खेल पखवारे का शुभारंभ नगर के तुलसी सागर स्थित गौरीशंकर पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के डायरेक्टर लल्लन सिंह तथा वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष डा० शरद कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती और नेहरु जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कुल 6 तरह के खेल स्पून-मार्बल रेस,ट्वाय कार रेस ,आटा दौड़ , टॉफी रेस, सुई-धागा रेस, मूंगफली फोड़ तथा , कबड्डी खेलों का आयोजन किया गया। स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं में कुर्सी दौड़ का भी शानदार आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने बेहद रूचि दिखाते हुए खेलों में प्रतिभाग किया। क्लब पीआरओ सूर्यरेख मणि ने बताया कि टॉफी रेस में निधि प्रथम, कृति द्वितीय तथा अर्पिता को तीसरा स्थान मिला, ट्वाय कार रेस में कार्तिकेय सिंह प्रथम,अथर्व सिंह द्वितीय तथा रेहान तृतीय स्थान पर रहे , आटा दौड़ में पाखी प्रकाश प्रथम , अंतिमा सिंह द्वितीय तथा साहिल सिंह तृतीय स्थान पर रहे । इसी प्रकार स्फून मार्बल में सत्यम को पहला, प्रभात को दूसरा तथा उज्वल सिंह को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीँ सुई-धागा दौड़ में प्रभात जायसवाल पहले, उज्वल सिंह दूसरे स्थान पर, साइमा परवीन तीसरे स्थान रही। मूंगफली फोड़ प्रतियोगिता में शौर्य प्रथम, शिखर द्वितीय तथा कृष्णा यादव तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी में कैप्टन शाहिल की बी टीम ने अपना परचम लहराया।शिक्षकों के कुर्सी दौड़ में चंदना बनर्जी को चुना गया।समस्त विजयी प्रतिभागियों को क्लब की महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती रिंकू यादव,स्कूल के प्रधानाचार्य आनंद कुमार, किड्स प्ले स्कुल की प्रधानाचार्या प्रियंका श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आराधना सिंह ने किया।इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी, सचिव अभिषेक सिंह ,चंदना बनर्जी, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, विजय, रुचि, ममता,सविता , फहद, अश्वनी शर्मा , विजय शंकर राय, अनुराग, प्रमिला, सच्चिस, अनुराग गुप्ता , उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति संस्था के अध्यक्ष डा० शरद कुमार वर्मा ने आभार व्यक्त किया।