विकास और निर्माण कार्यों की शिकायत पर पहुंची जांच टीम

गाजीपुर। सादात ब्लॉक के कबीरपुर गांव में हुए विकास और निर्माण कार्यों को लेकर की गई शिकायत पर जांच जारी है।कबीरपुर गांव में हुए विकास और निर्माण कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी।जिस पर जिला प्रशासन ने जांच समिति गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए।इस मामले में जांच समिति ने गांव पहुंच कर स्थलीय जांच पड़ताल की।जांच समिति अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी।कबीरपुर गांव के कई ग्रामीणों ने गांव में हुए विकास और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और मानक पर सवाल उठाते हुए ये शिकायत की है।ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कराए गए कार्यो में गुणवत्ता और मानक की धज्जियां उड़ाई गयी है।ग्रामीणों ने इसके लिए ग्राम प्रधान को जिम्मेदार ठहराया है।जबकि इस मामले में ग्राम प्रधान पक्ष का दावा है कि गांव में कराए गए सभी निर्माण और विकास कार्य सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए कराये गये है,और कार्यों में गुणवत्ता को लेकर कोई कोताही नही बरती गई है।प्रधान पक्ष का दावा है कि गांव के विकास के लिए लगातार प्रयास जारी है।फिलहाल इस मामले में जांच रिपोर्ट सामने आने पर ही दूध का दूध और पानी हो पायेगा।