अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

रोजगार मेले में 117 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

गाजीपुर । जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर एवं राजकीय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर के सयुक्त तत्वाधान में राजकीय आई0टी0आई0, गाजीपुर के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनी विजन इण्डिया प्रा0 लि0, क्वैस कार्पोरेशन प्रा0लि0, एडेको द्वारा हिण्डाल्कों, टाटा मोटर्स पंतनगर एवं बजाज ऑटों पंतनगर तथा सुब्रोस लिमिटेड, नोएडा, हीरो मोटर्स ददरी के लिए ट्रेनी व नैप्स कम्प्यूटर आपरेटर आदि पदों पर चयन किया गया। मेला में लगभग 210 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 117 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया।