अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

रोजगार मेले में कुल 92 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

 

गाजीपुर । जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वाधान में आकांक्षात्मक विकास खण्ड-बिरनों के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रतिभागी कम्पनियॉं L&T CSTI Bangalore, कल्पतरू इंडस्ट्रीज, क्वैस कॉर्पोरेशन लि0, विजन इण्डिया प्रा0लि0, खेतिहर आर्गेनिक, पी0एन0बी0 मेटलाइफ एवं बालकरू इन्टरनेशलन प्रा0लि0 द्वारा, प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, कन्शट्रक्शन वर्कर, ट्रेनी, मैकेनिक, नेप्स ट्रेनी, आपरेटर, सेल्स मैन, डिलिवरी ब्वॉय आदि पदों पर चयन किया गया। इस मेला में लगभग 250 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 92 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया।भारत के कार्यबल को कुशल बनाकर अंर्तराष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने हेतु भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर वाराणसी द्वारा उक्त परिसर में प्री-काउंसिलिंग की गयी। जिसमें जापान, जर्मनी, सऊदी अरब देेशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेेेेेल्पर, क्लीनर, माली, ए.सी. टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए प्री-काउंसलिंग में लगभग 35 अभ्यर्थियों का स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर   वाराणसी टीम द्वारा काउंसलिंग की गयी जिसमें से 32 अभ्यर्थी विदेशों में रोजगार पाने हेतु योग्य पाये गये जिसमें से 25 अभ्यर्थी पासपोर्टधारी है। इन सभी योग्य अभ्यर्थियों को अन्तिम चयन हेतु  ैप्प्ब्ए वाराणसी सेन्टर पर काल किया जायेगा। आगामी रोजगार मेला- खण्ड विकास परिसर, देवकली, गाजीपुर में दिनांक-18.12.2024 को आयोजित होगा।