अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

राजेश्वर महादेव डिग्री कॉलेज में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया

 


भांवरकोल( गाजीपुर) स्थानी विकासखंड क्षेत्र के राजेश्वर महादेवा डिग्री कॉलेज पांडेय का पूरा कमरूपुर के भव्य सभागार में आज मुख्यमंत्री स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत युवाओं को तकनीकी तौर स्मार्ट बनाने के लिए शनिवार को 182 छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किया गया।वितरण कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के डीन प्रो डॉ वशिष्ट यति व विशिष्ट अतिथि ए डी ओ पंचायत द्वारा सरस्वती चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि नई शिक्षा नीति में कई बाते नई है इसके लिए छात्रों को नोट्स की आवश्यकता होगी वहां पर ये स्मार्टफोन सहायक होंगी।अच्छी क्वालिटी के कीमती मोबाइल पाकर छात्र /छात्राओं के चेहरे खिल उठे सभी ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं के तकनीकी तौर से मजबूत करने के लिए स्मार्टफोन वितरित किए जाने की जमकर तारीफ की ऑनलाइन कक्षाओं के लिए यह स्मार्टफोन किसी वरदान से कम नही है।जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाहर नही जा सकते वे घर बैठे स्मार्टफोन से किसी भी प्रतियोगिता में सफल हो सकते है।इस अवसर पर जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधी दुर्गा राय ने कहा कि गांव मे सम्पर्क मार्ग के निर्माण का प्रयास करूंगा।जिससे ग्रामीणों को आवागमन की समस्या से निजात मिल सकेगी। इस मौके पर हिमांशु राय,मृत्युंजय राय, ए डी ओ पंचायत अशोक कुमार यादव, विवेकानंद राहुल कुमार पांडेय, अरुण उपाध्याय ,अरविंद पांडेय, विपिन राय, सोनी राय, संगीता मौर्य , प्रेमचंद आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता सरजू राय मेमोरियल पीजी कालेज के प्रबंध निदेशक हिमांशु राय ने किया।संचालन प्राचार्य देवेंद्र कुमार शुक्ल व मृत्यंजय राय व आभार विद्यालय प्रबंधक रामजी पांडेय ने ज्ञापित किया।