ग़ाज़ीपुरधर्म

रक्षाबंधन की उमंग में डूबा गाजीपुर, बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र

 

गाजीपुर  । भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का पर्व रक्षाबंधन आज पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल रही, राखी, मिठाई और उपहार खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।शहर , समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बदले भाइयों ने बहनों को उपहार देकर जीवनभर उनकी रक्षा का वचन दिया।रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और टैक्सी स्टैंड पर भी खासा रौनक देखने को मिली, क्योंकि बाहर कार्यरत भाई-बहन इस अवसर पर अपने घर लौटे। कई सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी वृद्धाश्रम और अनाथालयों में जाकर बच्चों और बुजुर्गों के साथ राखी का त्योहार मनाया।त्योहार के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की थी, ताकि लोग निश्चिंत होकर पर्व का आनंद ले सकें।रक्षाबंधन ने एक बार फिर भाई-बहन के रिश्ते में प्यार, विश्वास और अपनापन की डोर को और मजबूत कर दिया।