मुख्यमंत्री योगी ने भुड़कुड़ा में महंत रामआश्रय दास जी की मूर्ति का किया अनावरण, ‘प्रबुद्ध जन संवाद’ में बोले— विकसित गाजीपुर से ही बनेगा विकसित उत्तर प्रदेश

गाजीपुर । मुख्यमंत्री ने भुड़कुड़ा स्थित महंत रामआश्रय दास पी जी कालेज में सर्वप्रथम एक पेड मॉ के नाम 2.0 के अन्तर्गत रूद्राक्ष का पौध रोपण करने के पश्चात कालेज परिसर मे ही महंत रामआश्रय दास जी की मूर्ति का अनावरण किया।इसके बाद सड़क मार्ग के द्वारा भुड़कुड़ा पहुचकर पूजा अर्चन किया।तत्पश्चात पुनः सड़क मार्ग द्वारा ही महंत रामआश्रय दास पी जी कालेज पहुचकर प्रबुद्ध जन संवाद संगम कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर उन्होंने महंत रामआश्रय दास जी के जीवन और उनके द्वारा शिक्षा तथा समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए अद्वितीय योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि महंत जी के आदर्श और उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महंत रामआश्रय दास जी ने शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया। उनकी स्मृति में इस मूर्ति का अनावरण उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प है। उन्होने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि उ0प्र0 के अन्दर डबल इंजन की सरकर है जो कि विरासत की सुरक्षा करते हुए प्रत्येक क्षेत्र मे कुछ नये परिवर्तन कर रहा है और विकास की प्रकिया कि हर एक क्षेत्र मे उ0प्र0 को विकसित राज्य बनाने के लिए कार्य कर रहे है। उ0प्र0 प्रदेश भारत की अर्थ व्यव्यवस्था का अग्रणी प्रदेश बनकर नेतृत्व कर रहा है। इसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। 08 वर्ष से डबल इंजन की सरकार ने उ0प्र0 बिमारू राज्य से उठाकर देश के विकास का ग्रोथ इंजन के रूप मे स्थापित किया है। उन्होने कहा कि 2047 मे जब देश आजादी का शताब्दी वर्ष बना रहा होगा उस समय हमारे पास जैसा भारत चाहिए उस भारत के निर्माण के लिए विकसित भारत प्रधानमंत्री जी का संकल्प है तो विकसित भारत के लिए विकसित उ0प्र0 और विकसित उ0प्र0 के लिए विकसित गाजीपुर होगा। जिसकी शुरूआत स्कूलो और कालेजो से होना चाहिए। महाविद्यालय, संस्कृत महाविद्यालय, इण्टर कालेज एवं अन्य संस्थानो को भी विससित उ0प्र0 की संकल्प से जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रो मे यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन, इन्फ्रास्ट्रक्चर,निवेश आदि क्षेत्रो मे अपना सुझाव समर्थ उ0प्र0 पोर्टल या क्यू आर स्कैनर पर भेजे । उन्होने सभी को आमंत्रित किया कि विकसित उ0प्र0 के लिए हम सब को मिलकर कार्य करने की जरूरत है। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री/प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधायक बेदी राम, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, प्रो0 वंदना सिंह मा0 कुलपति पूर्वचल विश्वविद्यालय जौनपुर, मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल एस राजलिंगम जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य सहित काफी संख्या में लोग रहे।