अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

मिशन शक्ति के तहत प्रतिभाशाली बालिकाओं को किया गया सम्मानित

गाजीपुर ।  मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें जनपद स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त बालिकाओं द्वारा प्रतिभा किया गया। कार्यक्रम  में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या और सिटी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं जिला समन्वयक कुश कुमार राय और अन्य प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं द्वारा उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने से संबंधित अपने कार्यों और उच्च मनोबल का परिचय दिया गया और अपने अनुभव को उनके द्वारा साझा किया गया उनके द्वारा यह बताया गया की चुनौतियां तो बहुत है लेकिन कठिन मेहनत और आत्मविश्वास से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है अंत में प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और प्रमाण पत्र वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। रेसलिंग में रामकरण इंटर कॉलेज इसोपुर की बच्चियों अनामिका, सविता एवं वन्य बच्चियों को और एमएएच इंटर कॉलेज की कबड्डी टीम और आज की बालिका इंटर कॉलेज की क्रिकेट शतरंज रेसलिंग में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित किया गया।