ग़ाज़ीपुरधर्म

माता महाकाली का भव्य श्रृंगार एवं भंडारे का हुआ आयोजन

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर )माता महाकाली का भव्य श्रृंगार एवं विशाल भंडारे हुआ संपन्न। यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में शनिवार की रात्रि माता महाकाली मंदिर परिसर में माता रानी का भव्य श्रृंगार व विधि विधान से हवन पूजन किया गया माता महाकाली के दरबार में दूर-दराज से आए श्रद्धालु भक्तों ने माता रानी को नारियल चुनरी खप्पर चढ़कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की माता महाकाली के दरबार में गायक सुरेंद्र सिंह यादव ने देवी पचरा तथा राजेश शर्मा ने देवी गीत सुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया वहीं देर रात तक भंडारे का कार्यक्रम चला रहा माता रानी के दरबार में जो भी भक्त सच्चे मन से अपनी मुरादे मांगता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है इस अवसर पर उपस्थित बलराम जी जायसवाल, डब्बू सिंह यादव, राम जी जायसवाल, पारसनाथ यादव, विनोद मद्धेशिया ,सुरेंद्र कमलापुरी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।