अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता अभियान संचालित

गाजीपुर । महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आज शुक्रवार को मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के समस्त थानों द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।इस अवसर पर प्रतिभागियों को महिला सुरक्षा हेतु क्रियाशील सेवाओं जैसे—महिला हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 181, 108, 1076 और 1098 सहित साइबर क्राइम से संबंधित जरूरी सावधानियों और सहायता प्लेटफॉर्म की जानकारी देकर जागरूक किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देना रहा।