भाँवरकोल में अटेवा का भव्य सम्मेलन, शिक्षकों ने ओपीएस बहाली की उठाई मांग
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भाँवरकोल में अटेवा का जोरदार सम्मेलन
टीईटी अनिवार्यता पर शिक्षकों का आक्रोश, भाँवरकोल सम्मेलन में ओपीएस की गूँज
भाँवरकोल( गाजीपुर) पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा भाँवरकोल के तत्वाधान सोमवार को एक भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। वर्तमान समय में शिक्षकों को टीईटी पास करने का फरमान सुप्रीम कोर्ट के द्वारा हुआ है यदि शिक्षक इसे पास नहीं करते हैं तो उन्हें नौकरी से निकालने का एक अव्यावहारिक आदेश जारी हुआ है। जिससे बरिष्ठ शिक्षकों में काफी आक्रोश है। एन.एम.ओ.पी.एस. के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु द्वारा यूपीएस एवम एनपीएस समाप्त कर ओपीएस लागू करने के उद्देश्य से आगामी 25 नवम्बर 2025 को दिल्ली में एक दिवसीय आन्दोलन का ऐलान हुआ है, जिसके तहत भाँवरकोल के पेंशन बिहीनो का सम्मेलन करके कर्मचारियों को जगाने का कार्य किये।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटेवा मंच उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय एवं जिला अध्यक्ष सरफराज खान के साथ पूरी जिला कार्यकारिणी मौजूद रही। ब्लॉक अध्यक्ष मु. आलिम हुसैन ने बताया कि दिल्ली चलने के लिए हम सभी कर्मचारी अभी से ट्रेन का टिकट कराने लगे हैं। हमारी कार्यकारिणी में आज कुछ नए पदाधिकारियों का मनवयन भी हुआ है। कार्यक्रम में भाँवरकोल में चल रहे समस्त संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे तथा सेवानिवृत शिक्षकों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष प्रीति सिंह द्वारा भाँवरकोल की महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष रीतू राय को एवं महामंत्री माया कुमारी को चुना गया।
सम्मेलन में सिराजुद्दीन अंसारी, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयनारायण उपाध्याय, अटेवा मंच के महामंत्री मानवेंद्र सिंह, वीरेंद्र यादव, महिला विंग की अध्यक्ष प्रीति सिंह, शिक्षामित्र संगठन से अध्यक्ष संजय राय, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह यादव, टीएससिटी से सुशील राय, अध्यक्ष त्रिपुरारी यादव, टेट मोर्चा के अमित राय, अटेवा से विश्वामित्र गुप्ता, माया कुमारी, रीतू राय, ममता राय, आस्था, प्रतिमा आदि के साथ सैकड़ो शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक अकबर अंसारी ने किया तथा अध्यक्षता सेवानिवृत पूर्व एबीआरसी मु. जुबेर अंसारी ने की।