अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

भर्ती परीक्षाओं में नकल कराने वाले गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार

 

गाजीपुर।  पुलिस ने भर्ती परीक्षाओं में नकल कराने वाले गैंग के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के राय कालोनी से पुलिस ने साल्वर गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए साल्वर गैंग के 2 बदमाश बिहार जबकि 2 गाजीपुर के रहने वाले हैं।पुलिस ने बदमाशो से कई इलेक्ट्रानिक डिवाइस,3 वाकी टाकी बरामद किया है।सॉल्वर गैंग से 15 अभ्यर्थियों के मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र,कई ब्लैंक हस्ताक्षरित चेक,स्टाम्प पेपर भी मिले हैं।पकड़ा गया साल्वर गैंग परीक्षा पास कराने के लिए अभ्यर्थियों से 10 लाख रुपये लेता था,और एडवांस डिवाइस के जरिये नकल कराता था।पकड़ा गया साल्वर गैंग विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को नकल कराने के गोरखधंधे में लिप्त था।पुलिस पकड़े गये साल्वर गैंग के बाकी नेटवर्क की तलाश में जुटी हुई है।