भाँवरकोल (गाजीपुर ) 69वीं ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कम्पोजिट विद्यालय सोनाड़ी के प्राँगण में खण्ड शिक्षा अधिकारी सावन कुमार दुबे के संरक्षण में सकुशल सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मुहम्मदबाद डा0 हर्षिता तिवारी ने फीता काटकर खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर तहसीलदार मुहम्मदाबाद , जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जयनारायण उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव, अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष मुहम्मद आलिम हुसैन, ए आर पी समरेन्द्र बहादुर, ग्राम प्रधान सोनाड़ी, सेवानिवृत शिक्षक सिराजुद्दीन अंसारी, चीफ फार्मासिस्ट अलाउद्दीन कुरैसी, समस्त खेल प्रभारी गण एवं शिक्षक- शिक्षिका इत्यादि उपस्थित रहे।
बालक एवं बालिका वर्ग उच्च प्राथमिक स्तर का कबड्डी एवं खो- खो में सियाडीह, प्राथमिक स्तर का कबड्डी एवं खो- खो में भी सियाडीह न्याय पंचायत प्रथम रहा। इसी प्रकार बालक-बालिका वर्ग प्राथमिक व उच्च प्राथमिक का कबड्डी, खो-खो, दौड़ इत्यादि खेल भी सम्पन्न हुए तथा प्रथम व द्वितीय टीमों एवं बच्चों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।कम्पोजिट विद्यालय भाँवरकोल के बच्चों ने विशेष प्रदर्शन किया जिससे समस्त दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।इस अवसर पर रामाशंकर यादव, शशिभूषण श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, शमशेर अली, अश्वनी कुमार, अजहर अली मोबिन, अम्बिका राम, राहुल अग्रवाल, विन्देश प्रजापति, संजय राय, रामानन्द, तुलसी प्रसाद, राकेश गोंड़, दिनेश राम, अजमल, सलमान, प्रह्लाद, आलोक, मुनेन्द्र, नसीम, अंशुमान, माया कुमारी, रोमी राय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।