बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक काम किया है: जमा खान

गाजीपुर। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने गाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम के दौरान बिहार की राजनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार का नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने राज्य में ऐतिहासिक काम किया है।मंत्री जमा खान ने बताया कि नीतीश कुमार ने कभी जाति की नहीं, बल्कि जमात की बात की है। वे जाति और धर्म के नाम पर नहीं, बल्कि पूरे समाज को एक परिवार मानकर विकास करते हैं। साल 2005 के बाद से नीतीश सरकार ने सड़क, बिजली और अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।राहुल गांधी की यात्रा के दौरान हुई बाइक चोरी के मामले पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ विकास की बात करते हैं, किसी की आलोचना नहीं करते।आतंकवाद के मुद्दे पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि आतंकवाद का खात्मा जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो किसी की जान लेता है, वह गलत है और उसका विरोध होना चाहिए।