अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

बिजली विभाग की मार्निंग रेड, 9 लोगों पर एफआईआर

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड गाजीपुर नगर के अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी मोहम्दाबाद के नेतृत्व में शाहबाज कुली उपकेंद्र के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर अटवा क्षेत्र में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया सघन चेकिंग में अभियान चलाकर विद्युत चेकिंग की गई। इस दौरान 9 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। विद्युत चेकिंग की सूचना मिलते ही पूरे मोहल्ले एवं गांव में हड़कंप मच गया और चोरी से विद्युत उपभोग करने वाले लोग काफी बेचैन देखे गए। अधिशाषी ने बताया कि विद्युत चेकिंग में कुल 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है 27 लोगों के कनेक्शन बकाए में विच्छेदित किया गया है इस दौरान अत्यधिक बकाया होने पर 7 लोगों के मीटर को भी उखाड़ गया है। विद्युत विभाग की टीम की मौजूदगी में 100 से अधिक कनेक्शन को चेक किया गया। विद्युत चेकिंग टीम में उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय, अवर अभियंता चंदन यादव एवं अन्य कर्मचारी शामिल रहे।