बालिकाओं को दी गई सुरक्षा की जानकारी
भांवरकोल (गाजीपुर )थाना क्षेत्र के जग नारायण इंटर कालेज बीरपुर में महिलाओ बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने तथा उनके अधिकारों के सम्बंध में जागरुक करने व उनके साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम के लिए महिला पुलिसकर्मियों ने जागरूक किया। पुलिस टीम ने उनमें सुरक्षा आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से ‘‘मिशन शक्ति” अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम तथा जनपद के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों/बीटों/स्कूल/कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं/बलिकाओं से संवाद कर उन्हें उनकी सुरक्षा/सहायता हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं नियमों की जानकारी दी। साथ ही महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों पर कानूनी कार्रवाई/शिकायत/सहयोग आदि के सम्बंध में विस्तृत रुप से थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने जानकारी देकर उन्हें जागरुक किया । थानाध्यक्ष ने बातचीत के दौरान हमारे संवाददाता ब्रह्मानंद पांडेय से बताया कि निरंतर अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा