ग़ाज़ीपुरधर्म

बसंत पंचमी का त्योहार बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है: ज्ञानेंद्र नारायण श्रीवास्तव

गाजीपुर (मुहम्मदाबाद) हायर सेकेंडरी स्कूल बालापुर के उप प्रबंधक ज्ञानेंद्र नारायण श्रीवास्तव ने  बसंत पंचमी की जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि बसंत पंचमी हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। यह त्यौहार बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा जाता है, क्योंकि इस समय प्रकृति अपनी पुरी गरिमा में होती है। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी का त्योहार केवल प्रकृति का उत्सव नहीं है ,बल्कि ज्ञान व विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा का भी दिन है। बसंत ऋतु के आगमन के साथ प्रकृति में नवजीवन का संचार होता है। उसी तरह हमें भी अपने जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ना चाहिए।