ग़ाज़ीपुरस्वास्थ

प्राईवेट अस्पताल मे स्वास्थ्य विभाग की टीम का छापा

 

 गाजीपुर । एक प्राईवेट अस्पताल मे मरीजों की जिन्दगी के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है।स्वास्थ्य विभागा की टीम ने जब इस प्राईवेट अस्पताल मे छापेमारी की तो हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आयी।हॉस्पिटल मे बगैर किसी डाक्टर के मेजर आपरेशन किये जा रहे थे।मामला गाजीपुर के हंसराजपुर स्थित दीप शिखा हॉस्पिटल का है।इस प्राईवेट अस्पताल मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अचानक छापा मारा।टीम को छापेमारी के दौरान निरीक्षण मे हॉस्पिटल मे घोर अनियमितता मिली।इस हॉस्पिटल मे न तो कोई डाक्टर मिला,न ही मेडिकल स्टाफ।बगैर किसी डाक्टर के अस्पताल मे मेजर आपरेशन किये गये थे।इस अस्पताल मे पांच महिला मरीज भर्ती मिली।जिनमे चार का डिलेवरी के लिये सर्जरी की गयी थी।बगैर किसी डाक्टर के मेजर सर्जरी किये चार मरीज अस्पताल मे मिलने के बाद जब अस्पताल संचालिका से सर्जन के बारे मे पूछा गया तो वो गोलमोल जवाब देने लगी।इतना ही नही इस प्राईवेट हॉस्पिटल मे कोई मेडिकल स्टाफ भी नही मिला।अस्पताल मे भारी गड़बड़ी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस हॉस्पिटल को सीज कर दिया।इस दौरान हॉस्पिटल संचालिका ने फरार होने की भी कोशिश की।लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने हॉस्पिटल संचालिका समेत 2 को गिरफ्तार कर लिया।स्वास्थ्य विभागा की टीम ने प्राईवेट हॉस्पिटल मे भर्ती मरीजों को गाजीपुर जिला महिला अस्पताल मे शिफ्ट कर दिया है।