अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

प्रसिद्ध समाजसेवी श्याम लाल पांडेय का निधन

भांवरकोल । थाना क्षेत्र के कनुवान गाव निवासी पंडित श्याम लाल पांडेय(78) का निधन शुक्रवार की सुबह हो गया। वे क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी और शान्ति समिति के बरिष्ठ सदस्य थे। उनके निधन की खबर मिलते ही काफी संख्या में क्षेत्रवासी उनके पैतृक आवास पहुंचकर परिजनों को संतावना एवं ढांढस बढ़ाया उनके निधन से उनके परिवार, समाज पूरे गांव एवं क्षेत्र को अपूरणीय क्षति पहुंची है शनिवार को जोगीवीर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। स्वर्गीय पांडेय जी की आखरी इच्छा के अनुसार मुखाग्नि ब्रह्मानंद पांडेय ने दिया शव यात्रा में शामिल दुर्गेश पांडेय, अजय कुमार पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, सत्यम पांडेय, शिवम पांडेय, शशांक पांडेय, आदित्य पांडेय , गोपाल पांडेय ,सुशील पांडेय ,ओम प्रकाश पांडेय, पारस मिश्रा ,विवेका तिवारी, डॉ अनुराग उपाध्याय ,डॉ परशुराम उपाध्याय ,सच्चिदानंद राय, सुरेश राय, श्री राम पांडेय ,प्रभाकर पांडेय, ऋषि मुनि पांडेय, शिव प्रसाद पांडेय ,हरिश्चंद्र पांडेय ,पारस राय ,अनिल पांडेय, नंदलाल पांडे य,हरेंद्र पांडेझय, पारस शर्मा ,बंशीधर राय, बिट्टू मिश्रा, अच्युता नंद रायआदि दाह संस्कार में क्षेत्र के अलावा स्थानीय गण्यमान्य लोग शामिल थे।