प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने गाज़ीपुर में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

गाज़ीपुर । मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार रविंद्र जायसवाल का आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ. जनपद के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने आज जनपद गाजीपुर के लोक निर्माण विभाग की अतिथि गृह में पहुंचकर जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक कर जनपद के विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप महिलाओ एवं बालिकाओं की सुरक्षा,संरक्षण,सम्मान, एवं जागरूकता , हेतु मिशन शक्ति 5.0, जनपद मे लॉयन ऑर्डर व्यवस्था एवं जनपद के विकास में गति लाने का निर्देश दिया.इस दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डा इरज राजा, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, उपजिलाधिकारी सदर रवीश गुप्ता, एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे.