अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन
गाजीपुर । प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की ओर से व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया गया।गाजीपुर शहर के पीथापुर इलाके में व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला मौजूद रहे।कार्यक्रम में व्यापारियों की समस्याओं और मांगो पर विस्तार से चर्चा की गई।व्यापारी महाकुंभ में पूर्वांचल के कई जिलों के व्यापारी बड़ी संख्या में जुटे।कार्यक्रम के दौरान संगठन की ओर से सरकार से ऑनलाइन कम्पनियों से प्रतिस्पर्धा के लिए स्थानीय व्यापारियों को जीएसटी और अन्य करों में छूट प्रदान करने की मांग की गई।संगठन की ओर से व्यापारियों की राजनैतिक हिस्सेदारी और व्यापारी सुरक्षा आयोग गठन करने की मांग भी की गई।