पोस्टर प्रतियोगिता में किसे मिला कौन सा स्थान जानिए यहां पर
गाजीपुर । गृह विज्ञान परिषद के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आज शनिवार को आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “भूली बिसरी आदतें और स्वास्थ्य” था। जिसमें एम. ए. प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न पारंपरिक और आधुनिक आदतों की तुलना व उनका स्वास्थ्य पर पड़ने वाला प्रभाव जैसे परंपरागत भोजन व फास्ट फूड, मिट्टी का घड़ा व आर. ओ. का पानी, खुले मैदानों में खेलना व वीडियो गेम्स और मोबाइल पर खेलना आदि विषयों पर चार्ट व पोस्टर बनाकर प्रस्तुतीकरण किया। निर्णायक मंडल में इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ सारिका सिंह व गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ शिखा सिंह रहीं। प्रतियोगिता में एम. ए. प्रथम वर्ष की रुबीना अकील प्रथम स्थान व श्रेया तिवारी द्वितीय स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर एम. ए. द्वितीय वर्ष की अन्नपूर्णा राय व एम. ए. प्रथम वर्ष की उम्मे उम्मैया रहीं।