अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

पोषण सप्ताह में छात्राओं को मिली एनीमिया से बचाव की अहम जानकारी

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,गाजीपुर में गृह विज्ञान विभाग प्रभारी नेहा कुमारी द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत “साइलेंट किलर एनीमिया : कारण लक्षण और बचाव ” विषय पर विशेष व्याख्यान और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को एनीमिया के कारण, लक्षण, बचाव एवं उपचार संबंधी जानकारी प्रदान करना था।नेहा कुमारी ने एनीमिया को “साइलेंट किलर” बताते हुए बताया कि यह रोग मुख्यतः आयरन की कमी से होता है और बच्चों, किशोरियों तथा गर्भवती महिलाओं में अधिक पाया जाता है।उन्होंने एनीमिया से बचाव हेतु संतुलित आहार, हरी पत्तेदार सब्जियाँ, अंकुरित अनाज, गुड़, दालें एवं आयरन-युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन पर विशेष बल दिया। साथ ही आयरन-फोलिक एसिड की गोलियाँ नियमित रूप से लेने और समय-समय पर हीमोग्लोबिन की जाँच करवाने की भी सलाह दी। बी ए द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा “आयरन से भरपूर भोजन एनीमिया से दूर ” विषय पर नुक्कड़ नाटक करके महाविद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित स्नातक और स्नातकोत्तर की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और व्याख्यान से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।