गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा चेकिंग अभियान, वांछित/वारन्टी अभियुक्त, अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 03.11.2022 को समय करीब 3.50 बजे सायंकाल सम्बन्धित फौ0मु0सं0 302/22 धारा 294/376/323/504/506/312/313/354(ख) भा0द0वि0 व धारा 5(L)/(J)II/6पाक्सो एक्ट मे वांछित आदित्य कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी ग्राम धरम्मरपुर बनतरिया थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष को रावल मोड़ थाना सैदपुर गाजीपुर से गिरफ्तार कर थाना सैदपुर पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही कि जा रही है ।
*अभियुक्त का विवरण* आदित्य कुमार पुत्र अजय राम निवासी ग्राम धरम्मरपुर बनतरिया थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष
*अपराधिक विवरण- -* फौ0मु0सं0 302/22 धारा 294/376/323/504/506/312/313/354(ख) भा0द0वि0 व धारा 5(L)/(J)II/6पाक्सो एक्ट
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.प्र0नि0 शिव प्रताप वर्मा
2.का0 राकेश पाल
3. म0का0 पूजा कन्नौजिया