अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ

गाजीपुर। पल्स पोलियो अभियान जो पोलियो जैसे खतरनाक बीमारी से जीरो से 5 साल तक के बच्चों को बचाने के लिए पिलाई जाती है इस अभियान का आज नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथीखाना पर पूर्व मंत्री विजय मिश्रा के द्वारा बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार पांडे के द्वारा किया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार पांडे ने बताया कि पल्स पोलियो का शुभारंभ रविवार को नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी खाना पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री विजय मिश्रा के द्वारा जीरो से 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखना और समाज में शून्य पोलियो का लक्ष्य प्राप्त करना है।स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के माध्यम से प्रत्येक बच्चे तक दवा पहुंचाना अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि भविष्य में कोई भी बच्चा पोलियो से प्रभावित न हो। अभिभावकों को यह भी समझाया गया कि बच्चों को निर्धारित तिथियों पर पोलियो की खुराक अवश्य दिलानी चाहिए, भले ही बच्चा स्वस्थ हो।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि इस पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 541 237 बच्चों को पोलियो की खुराक बुलाने का लक्ष्य 2158 बूथों के माध्यम से किया जाएगा। और कोशिश रहेगी इस अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक लेने से छूट न जाए।कार्यक्रम में डॉ रवि रंजन, डॉ ईशानी वर्धन ,यूनिसेफ के मंडलीय एवं जनपदीय प्रतिनिधि, डब्लूएचओ जनपदीय प्रतिनिधि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी खाना के समस्त अधिकारी कर्मचारी, डीपीएम प्रभुनाथ ,डीपीसी मिथिलेश कुमार एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।