पूर्व प्रधान को लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
भांवरकोल (गाजीपुर) सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के पूर्व ग्राम प्रधान स्व0 जयगोबिन्द राय की तेरहीं पर उनके पैतृक गांव अमरूपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दलित सीमाएं टूटी। सभी दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने उनके ब्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की। इस मौके पर गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि स्व0 राय आजीवन गरीबों,समाज के दबे कुचले लोगों के लिए संघर्षरत रहे। वे हमारे अगुआ एवं संरक्षक थे। उनके निधन से समाज के गरीबों का सहारा चला गया। उनका जाना मेरी ब्यक्तिगत क्षति है।जिसकी भरपाई सम्भव नहीं है। जिस सच्चाई से उन्होंने समाज के गरीबों , मजलूमों के लिए किया हम उनके सपने को पूरा करेंगे। स्व0 राय महान शख्सियत थे। जिस तरह से वे आजीवन गरीबों के लिए संघर्ष किया वे मरकर भी लोगों के दिलों में बसे रहेंगे। इस मौके पर भाजपा नेता बिजयशंकर राय ने कहा कि भले ही राजनीति में मतभेद था लेकिन उनसे कोई मनभेद नहीं था। अपने कर्मों एवं मजलूमों, किसानों के हितों के लिए उनका संघर्ष हमेशा लोगों के जेहन में उनका जुझारू ब्यक्तित्व को क्षेत्र के लोग कभी नहीं भूलेंगे। श्रद्धांजलि सभा को पूर्व विधायक शिवगत्तुलाह अंसारी, विधायक मन्नू अंसारी, सहकारी नेता विजय शंकर राय, शारदानन्द राय उर्फ लुटूर राय, शम्भू यादव अकेला, रामजी राय, लल्लन राय, सत्यदेव राय, श्रीनरायण यादव, बलिराम पटेल,फेंकू यादव गांधी, डा0फतेह मुहम्मद, अरविन्द राय, अजय यादव, बृजेश चौधरी, आशीष राय सिंन्टू, गोपाल राय, रणजीत राय, रामजी पांडेय,राघव तिवारी,दद्दन पांन्डेय, राजेश्वर राय, वाजिद सिद्दिकी आदि ने श्रद्धांजलि व्यक्त किया । तथा सभा के अध्यक्षता रामचंद्र राय तथा संचालन रमेश राय ने किया।