अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश मुकेश राजभर गिरफ्तार

 

गाज़ीपुर। मिशन शक्ति 5.0 के तहत अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान खानपुर थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान ₹25,000 का इनामी शातिर अंतर्जनपदीय नकबजन मुकेश उर्फ सिप्पू राजभर घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस और चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। खानपुर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक वांछित इनामी अपराधी चांदपुर मोड़ के पास मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से आरोपी के दाहिने पैर में चोट आई।घायल आरोपी को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी खानपुर भेजा गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर गाजीपुर और जौनपुर में नकबजनी, अवैध हथियार और एनडीपीएस एक्ट के तहत आठ से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।