अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पीतल के घण्टे व नकदी बरामद

गाजीपुर। बरेसर पुलिस ने चोरी के मुकदमों में वांछित अभियुक्त अनिल बनवासी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन पीतल के घण्टे और ₹16,600 नगद बरामद किया है। उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा एवं उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पाण्डेय की टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर देहन्दू अंडरपास के पास से अभियुक्त को दबोच लिया। अभियुक्त पर थाना बरेसर में दर्ज मुकदमा संख्या 125/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस और मुकदमा संख्या 139/25 धारा 305(a), 317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई चल रही थी। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनिल बनवासी (22 वर्ष), पुत्र मोहन बनवासी, निवासी ग्राम सिंहनी, थाना बरेसर, जनपद गाजीपुर है। उसके खिलाफ पूर्व में भी आबकारी अधिनियम सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है।