पीजी कॉलेज गाजीपुर में समर्थ पोर्टल से हुआ सहायक प्रोफेसरों का ऑनलाइन सीएएस प्रमोशन

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में पहली बार सहायक प्रोफेसरों का पहली बार सीएएस के तहत प्रमोशन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से सम्पन्न हुआ। आज दो सितम्बर दिन मंगलवार को वर्चुअल साक्षात्कार के जरिए कुल छह सहायक प्रोफेसरों को 6,000 से 7,000 ग्रेड पे में पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण की गई। पदोन्नत होने वाले सहायक प्रोफेसरों में अविनाश चंद्र राय (भौतिक विज्ञान विभाग), डॉ. मंजीत सिंह, डॉ. उमा निवास मिश्र, डॉ. राकेश कुमार वर्मा, डॉ. सुशील कुमार सिंह और डॉ. दिनेश कुमार मौर्य (सभी समाजशास्त्र विभाग) शामिल हैं। यह प्रक्रिया पारदर्शी और तकनीकी रूप से उन्नत रही। इस अवसर पर आईक्यूएसी सेल के समन्वयक प्रोफेसर (डॉ.) वीरेन्द्र कुमार सिंह, प्रोफे० (डॉ.) संजय चतुर्वेदी, डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। प्रमोशन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त प्रमोशन प्राप्त करने वाले सभी प्रोफेसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।प्राचार्य प्रोफे० (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि ऑनलाइन प्रमोशन प्रक्रिया कॉलेज के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। इससे समय की बचत हुई और शिक्षकों का मनोबल बढ़ा। यह डिजिटल प्रशासन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसी प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी। इस उपलब्धि ने कॉलेज प्रोफेसरों एवं कर्मचारियों में उत्साह जगाया है। इसे शैक्षणिक गुणवत्ता और शिक्षक कल्याण की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है।