अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

पीईटी-2025 की परीक्षा: डीएम व एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

गाजीपुर । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 6 और 7 सितम्बर, 2025 को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पी0ई0टी)-2025 प्रस्तावित है। जिस क्रम में आज दिनांक 06 सितम्बर, 2025 को प्रारंम्भिक अर्हता परीक्षा 2025 को नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने जनपद में बनाये गये विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रथम पाली की परीक्षा में  स्वामी शहजानन्द पी0जी0 कालेज पीरनगर एवं इण्टर कालेज करण्डा गाजीपुर  का स्थलीय निरीक्षण कर  संबंधित  को नकविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया उन्होने कहा कि कही से भी नकल की सूचना प्राप्त होने पर सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होगे।
जनपद में सम्मिलित उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन  आयोग लखनऊ की  प्रारंम्भिक अर्हता परीक्षा 2025 हेतु 19 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में लिखित परीक्षा सकुशल एवं शान्तिपूर्ण वातारण मे सम्पन्न हुआ। प्रथम पाली में 8280 में 1923 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 8280 परिक्षार्थियों में 1902  अनुपस्थित रहे। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 05 जोनल मजिस्ट्रेट, 19 सेक्टर  मजिस्ट्रेट, तथा  19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, लगाये गये है। अधिकारियों द्वारा परीक्षा को शान्पिूर्ण ढ़ग से सम्पन्न करायी गयी।