पिता ने पुत्री की हत्या की दी थाने में तहरीर
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम करमचंदपुर में कल 25 अक्टूबर की रात्रि में एक विवाहिता के मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है ।लेकिन पिता ने स्थानीय कोतवाली में यह तहरीर दी है कि उसकी पुत्री को दहेज के लिए मार दिया गया है। पिता ने यह भी बताया कि उसकी पुत्री को हमेशा प्रताड़ित किया जाता था और वह मां बनने वाली थी। घटना के संबंध में मृतका के पिता दयाशंकर सिंह ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर यह बताया है कि उसकी पुत्री का विवाह स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम करमचंद पुर में हुआ था। मृतका करमचंद पुर निवासीनी नेहा सिंह पत्नी संजय सिंह उम्र लगभग 21 वर्ष अपने ससुराल में थी। मृतका का मायका ग्राम चितपुर चीट थाना चितबड़ागांव है। मृतका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री की मृत्यु का समाचार गांव वालों के द्वारा उसे प्राप्त हुआ ।तथा समाचार मिलते ही मृतका के माता-पिता एवं सगे संबंधी तत्काल करमचंद पुर पहुंचे। जहां पर मृतिका के माता-पिता को उससे मिलने नहीं दिया गया। मृतिका के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है ।मृतका के पिता ने बताया कि मेरी बच्ची को दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित किया जाता रहा है ।तथा मृतका के ससुराल वाले हमेशा दहेज की मांग करते थे। सूचना पाकर पिता तत्काल कोतवाली मुहम्मदाबाद पहुंचा ।जहां पर उसने तहरीर दी। समाचार लिखने तक पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही थी।