अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

पांचवे दिन भी जारी रहा शम्मी का हस्ताक्षर अभियान, अभी तक 5800 लोगों का मिला समर्थन

गाजीपुर । शनिवार को नगर के जर्ज़र सड़को के खिलाफ चल रहे हस्ताक्षर अभियान के पांचवे दिन सिटी रेलवे स्टेशन क्षेत्र मे आज कुल अब तक 5800 लोगो ने हस्ताक्षर कर अभियान का समर्थन किया हस्ताक्षर अभियान की अगुआई कर रहे विवेक कुमार सिंह ‘शम्मी’ ने कहा की समय से कार्य ना पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्थाओ की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए तथा कार्य न करने पर कार्यवाही होनी चाहिए।वही स्टेशन से आ जा रहे राहगीरों ने हस्ताक्षर कर बताया की गाज़ीपुर नगर क्षेत्र की सड़को का हाल आस पास के जिलों की तुलना मे बहुत ही बुरा स्थिति मे है यहा तक की कई क्षेत्रों मे तो आटोरिक्शा या टोटो तक जाने से मना कर देते हैं ।स्थानीय लोगों ने कहा की बार बार शिकायत किए जाने का कार्यदाई संस्थाओं के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता है।मुख्यमंत्री, मंत्री  के निर्देश के बावजूद अधिकारी गढा मुक्त सड़क की झूठी सूचना शासन को देने का कार्य करते है जबकि धरातल हकीकत कुछ और ही है।मोके पर अनिल सिंह , मनोज सिंह, सुरज, मनीष, सक्षम श्रीवास्तव, अभिनव शर्मा, इमरान आदि लोग मौजूद रहे।