भांवरकोल( गाजीपुर ) स्थानीय पुलिस ने बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के अवथहीं ब्रेकर पखनपुरा गांव के समीप टाटा मैजिक वाहन से तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे दो राशि जानवरों के साथ एक पशु तस्कर को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय ने बताया कि मच्छटी चौकी प्रभारी ओंमकार तिवारी अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी बीच बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि पखनपुरा गांव के समीप अवथहीं ब्रेकर के पास एक वाहन में जानवर लेकर तस्कर बिहार जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर वाहन के आने का इंतजार करने लगे। इसी बीच एक टाटा मैजिक आते देख पुलिस ने रोकवाया। तलाशी लेने पर उक्त वाहन में दो राशि जानवरों बरामद किया गया। जबकि उक्त वाहन के चालक की तलाशी लेने पर उसके पास 315 बोर का अवैध तमंचा तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्कर प्रमोद कुमार ग्राम – सिसनी अखईपुर थाना अकबरपुर,जनपद अम्बेडकरनगर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ गोवध अधिनियम निवारण तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।जबकि बरामद वाहन को एम बी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी मच्छटी ओंमकार तिवारी, कांस्टेबल आकाश सिंह, मनोज कुमार यादव आदि शामिल रहे।