नेता जी का आशीर्वाद हमेशा बीजेपी के साथ रहा है: अपर्णा यादव

गाजीपुर । यू पी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने यू पी में हो रहे उपचुनाव को लेकर बयान दिया है।उन्होंने कहाकि जो राष्ट्रहित के साथ है,वो बीजेपी के साथ है।उन्होंने कहाकि जो राष्ट्रीय अखण्डता,एकता के साथ है वो बीजेपी को वोट करे।अपर्णा यादव ने कहाकि जहां चुनाव हो रहे है,वहां लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।करहल सीट पर उपचुनाव पर बोलेते हुए अपर्णा यादव ने कहाकि नेता जी का आशीर्वाद हमेशा बीजेपी के साथ रहा है।अपर्णा यादव ने कहाकि नेताजी ने खुले मन से संसद में मोदी जी को आशीर्वाद दिया,और बीजेपी लगातार जीत हासिल कर रही,उपचुनाव में भी बीजेपी जीतेगी।पर्दानशीं महिलाओं का बुर्का न हटाये जाने की सपा की मांग को लेकर भी अपर्णा यादव ने बयान देते हुए कहा कि महिला पुलिस कर्मी,महिला अफसर की चेकिंग से किसी को आपत्ति नही होनी चाहिए।अपर्णा यादव ने कहा कि अपनी पहचान बताने,प्रमाण पत्र दिखाने में कोई गलत बात नही है।