अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

निधन पर शोक सभा का आयोजन

सेवराई (गाजीपुर ) स्थानीय तहसील मुख्यालय के समीप मीडिया पॉइंट पर रविवार की दोपहर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के वरिष्ठ पत्रकार अविनाश सिंह के पिता जी आकस्मिक मृत्यु पर 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई।ज्ञात हो कि जनपद मुख्यालय पर एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकार कालूपुर गांव निवासी अविनाश सिंह के पिता  एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। जिनका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा था जहाँ शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई जिस पर तहसील मुख्यालय के समीप मीडिया पॉइंट पर रविवार को तहसील के पत्रकारों ने एक शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण भगवान से प्रार्थना की। उक्त अवसर पर सुमन्त सिंह सकरवार, नसीम खान, उपेंद्र सिंह,डॉ राणा प्रताप सिंह,सत्या उपाध्याय,बाबर खान ,प्रशांत सिंहआदि लोग मौजूद रहे।